प्राइम वीडियो का 2020 धमाका, अनफॉरगॉटेन आर्मी के बाद रिलीज होंगी ये बड़ी सीरीज

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस के पहले मुंबई दौरे के साथ ही प्राइम वीडियो ने भारत में नेटफ्लिक्स के साथ सीधा मुकाबला करने का ऐलान कर दिया है। प्राइम वीडियो इस साल 14 वेब सीरीज भारतीय दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है और इसकी शुरूआत होगी एक था टाइगर जैसी फिल्मों के निर्देशक कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटेन आर्मी से।
द फॉरगॉटेन आर्मी के बाद प्राइम वीडियो जिन बड़े निर्देशकों और निर्माताओं की वेब सीरीज पर भारत में दांव लगाने जा रहा है|
उनमें शामिल हैं, अली अब्बास जफर, निखिल आडवाणी, राज और डीके, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, रीमा कागती, रंगिता और इशिता नंदी, मयंक शर्मा, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अमित कुमार और हिमांशु मेहरा।
निर्माता अमृतपाल सिंह प्राइम वीडो के लिए नसीरुद्दीन शाह और अतुल कुलकर्णी को लेकर बंदिश बैंडिट्स बनाने जा रहे है। निखिल आडवाणी की मुंबई डायरीज में मोहित रैना और कोंकणा सेन दिखेंगे। अली अब्बास जफऱ की सीरीज दिल्ली में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब औऱ सारा जेन डायस जैसे सितारे हैं। अमोल पालेकर का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा वेब सीरीज गोरमिंट से।

इन नई सीरीज के अलावा प्राइम वीडियो ने साल 2020 में मिर्जापुर, इनसाइड एज, ब्रीद, फोर मोर शॉट्स, द फैमिली मैन के अगले सीजन भी रिलीज करने का ऐलान किया है। इसके अलावा प्राइम वीडियो अपनी मशहूर स्टैंड अप कॉमेडी सीरीज कॉमिकस्तान का तमिल संस्करण इस साल बनाएगा और बीबीसी प्रोडक्शंस की सीरीज सन ऑफ सॉइल; जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रसारण भी इसी साल भारतीय दर्शकों के लिए करेगा।