28 तालिबानी आतंकवादियों को अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने किया ढेर
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि झड़पों और हवाई हमले में 28 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं और 14 अन्य घायल हुए हैं।

काबुल: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़पों में 28 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं और 14 अन्य घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने सोमवार सुबह कंधार प्रांत के डांड जिले में सुरक्षाबलों की चौकियों पर हमला किया। अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने अपनी वायु सेना के सहयोग से जवाबी हमला किया।
यह भी पढें- दिल्ली सरकार जल्द पूरी करें राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया: सुप्रीम कोर्ट
अफगानिस्तान ने तालिबानी आतंकवादी ढेर
मंत्रालय ने बयान में कहा कि झड़पों और हवाई हमले में 28 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं और 14 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि सेना की कार्रवाई में तालिबान के हथियार और गोला बारूद भी नष्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पीएम ने कहा छल से नहीं हम गंगाजल जैसी पवित्र नीयत के साथ कर रहे है काम