यूपी में COVID-19 के 2,967 नए मामले तेजी से बढ़े, UK कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,967 नए कोविड मामले तेजी से बढ़े, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों में 2,967 नए कोविड (COVID) मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 782 डिस्चार्ज और 16 मौतें दर्ज की गई है। कोरोना (Corona) के सक्रिय मामलों की संख्या अब 14,073 है। अब तक प्रदेश में कुल 8,836 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई हैं।
UK में संक्रमण के आंकड़े
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज 364 नए COVID-19 के मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 194 लोगों की रिकवरी और 2 मौतें दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस के कुल मामले | 1,01,275
|
कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले | 2,404
|
कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी | 95,649
|
कोरोना से मृत्यु | 1,721
|
कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और BJP नेता गणेश जोशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। मैं स्वस्थ हूं और चिकित्सकों के निगरीनी में हूं। चिकित्सकों के सलाह के अनुसार मैंने खुद को आइलोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जांच भी करवा लें।
राजधानी में पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस COVID19 के 3,594 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 2,084 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।
दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 4.1% है। दिल्ली और पूरे देश में अभी कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। हम देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। हम ट्रेसिंग भी कर रहे हैं और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनके पूरे परिवार की टेस्टिंग की जा रही।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस (Corona virus) के लिए कुल 24,69,59,192 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,46,605 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।
यह भी पढ़े: Electric Bicycle पर पहुंची बारात, तुलसी की पहनाई माला, जानें कैसे संपन्न हुई ये खास ‘Eco-friendly’शादी