आबुजा। नाइजीरिया के मैदुगुरी में एक मस्जिद में सोमवार को हुए दोहरे विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 अन्य घायल हो गए।
एक सुरक्षा अधिकारी ने मैदुगुरी शहर के जिद्दारी-पोलो इलाके के पास स्थित सुलेमांती वार्ड स्थित मस्जिद में बम होने का शक जताया, जिसमें दो बार विस्फोट हुआ। उस वक्त लोग मस्जिद में नमाज अदा करने आए थे।
उन्होंने कहा, “विस्फोट बेहद भीषण था, क्योंकि इससे आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी प्रभावित हुए हैं।”
loading...