मोदी के गृहराज्य में स्वाइन फ्लू का कहर, 316 लोगों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर अभी भी जारी है। खबर मिली है कि दस और मरीजों की जान चली गई है। राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 316 तक पहुंच गया है।
राज्य सरकार ने जारी किए आंकड़े
राज्य की बीजेपी सरकार ने अभी आंकड़े जारी किए हैं। उसमें बताया गया है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटे में एच1एन1 से संक्रमित दस व्यक्तियों की मौत हो गयी और इस रोग के 201 नये मामले सामने आए हैं।