लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बेकाबू होकर पलटी 35 यात्री घायल, नौ की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: लखनऊ एक्सप्रेस पर बुधवार को एक ऐसा सडक हादसा हुआ,जो हर किसी को हैरान कर दिया है, यहां यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 35 यात्री घायल हो गए। जिसमें से 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।यह घटना कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र की है।यहां दिल्ली से लखनऊ जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 9 यात्रियों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।घायलों में ठाकुरगंज लखनऊ निवासी जावाद (22) पुत्र हासिम रजा, अलीगंज लखनऊ निवासी श्रृष्टि सोनकर (23) पति गौरव सोनकर, गौरव सोनकर (25) पुत्र जसवंत सोनकर, दुर्गा शिवपुरम कालोनी मिर्जापुर निवासी साक्षी पुत्री आर्यन सिंह, शिवकुटी प्रयागराज निवासी प्रमोद कुमार पुत्र दुर्गेश कुमार, ओक्षा का पुर्वा सुल्तानपुर निवासी लक्ष्मी यादव (38) पुत्र दयाराम, आदर्श नगर लखनऊ निवासी सामना (7) पुत्र सत्यवृत, संजयनगर गाजियाबाद निवासी जमुना देवी पत्नी निरंजन, दिनेश पुत्र रामाधार शामिल हैं।