जम्मू : सीआरपीएफ के जवान पर महिला ने लगाया रेप का आरोप

जम्मू| जम्मू और कश्मीर में पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि मार्च के महीने में जवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
जम्मू एवं कश्मीर के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, “पुंछ जिले की रहने वाली महिला ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि घात लगाए तीन सीआरपीएफ जवान उसे शिविर के अंदर ले गए जहां उनमें से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।”
यह घटना 10 मार्च की है जब महिला अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी और रास्ता भटक गई थी। शिकायत के अनुसार, जवान महिला को उसकी मदद करने के बहाने से शिविर में ले गए।
अधिकारी ने कहा, “शिविर के अंदर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।”