3 बजे तक 49.44 प्रतिशत मतदान, बंगाल में आंकड़ा पहुंचा 66 प्रतिशत के पार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी है। भारी धूप के बावजूद लोगों में मतदान का उत्साह साफ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कम मतदान की खबर है वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा का बावजूद जोरदार वोटिंग हो रही है। इसके अलावा झारखंड, यूपी और बिहार समेत मध्य प्रदेश में भी बूथों के बाहर लाईनें लगी हैं।
इस चरण में बिहार की 5, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें से 37 सीटें ऐसी हैं, जहां रेड अलर्ट घोषित किया गया है, यानी इन सीटों पर 3 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इस चरण में कुल 943 उम्मीदवार मैदान में हैं। चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं। मालूम हो, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और सभी 543 सीटों का परिणाम 23 मई, गुरुवार को घोषित किया जाएगा। पढ़िए पल-पल की अपडेट –
दोपहर तीन बजे तक देश में औसत 49.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शुरुआत में धीमा चल रहा महाराष्ट्र अचानक आगे निकला और 3 बजे 40.91 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। वहीं बिहार में 44.31 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 8.42 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 55.14 प्रतिशत, ओडिशा में 51.54 प्रतिशत, राजस्थान में 54.02 प्रतिशत, यूपी में 44.13 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 66.03 प्रतिशत और झारखंड में 56.37 प्रतिशत।
दबंग सलमान भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।
Maharashtra: Actor Salman Khan casts his vote at polling booth number 283 in Bandra, Mumbai. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/dg7TvYsyQL
— ANI (@ANI) April 29, 2019