फ्रांस में कोरोना से 523 लोगों की मौत, 33,417 नये मामले

पेरिस: फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटो के दौरान 523 लोगों की मौत हुई है और 33,417 लोग संक्रमित हुये हैं। फ्रांस में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,541 और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,98,695 हो गया है।
सरकार का कठिन फैसला
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना महामारी की स्थिति के अनियंत्रित होने के बाद सरकार इसे नियंत्रण में लाने के लिए ‘कठिन निर्णयों’ को लेने पर मजबूर हो गई है।
वेंटिलेटर पर मरीजों का आंकड़ा
फ्रांस की डेटा वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 के 18,978 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। जिनमें से 2,918 की हालत गंभीर है, और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का संबोधन
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अपने कार्यालय से यह जानकारी दी कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नये कदमों को लेकर बुधवार की शाम में राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े:दस लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पुलिस कांस्टेबल, एसीबी ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े:गोवा में कोरोना रिकवरी दर 93.05 प्रतिशत पर पंहुचा, मृतकों की संख्या 585 हुई