हरियाणा सरकार ने राज्य सिविल सेवा के 56 अधिकारियों का किया तबादला

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने 56 राज्य सिविल सेवा (State civil service) के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश दिए है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
हरियाणा सरकार ने मौलिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) और मिड डे मील की अतिरिक्त निदेशक तथा स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त सचिव और हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड की सचिव वंदना दिसोदिया को करनाल मंडलायुक्त कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है। मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह के अतिरिक्त निदेशक को मेवात विकास एजेंसी का उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा विनेश कुमार को शाहबाद, प्रीतपाल सिंह मोठसरा-कलायत, कपिल कुमार-लाडवा, लक्ष्मी नारायण-सिवानी ,ब्रहम प्रकाश-तावडू और राजेंद्र कुमार को बरवाला का उपमंडल अधिकारी(नागरिक) नियुक्त किया गया है।
मनोज कुमार को कैथल-एचएसवीपी, विजया मलिक जगाधरी-एचएसवीपी, सुरेश रवीश भिवानी-एचएसवीपी, संदीप कुमार सिरसा-एचएसवीपी, होशियार सिंह जींद-एचएसवीपी और अशोक कुमार को अंबाला के एचएसवीपी का सम्पदा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़े: इंदौर में मृत पाए गए पक्षियों में ‘H5N8’ वायरस मिलने से मचा हड़कंप
सुरेश कुमार को रोहतक नगर निगम का संयुक्त आयुक्त, सुरिंदर सिंह को रोहतक के पीजीआईएमएम का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), उदय सिंह को गोहाना की सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक, सुशील कुमार को मौलिक शिक्षा विभाग और मिड-डे मील का संयुक्त निदेशक तथा स्कूल शिक्षा विभाग का उप-सचिव व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का सचिव, प्रवीन कुमार को जींद सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक, संजीव कुमार को खानपुर कलां मैडीकल कालेज का संयुक्त निदेशक-प्रशासन तथा दिनेश को बल्लभगढ़ नगर निगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया हैं।
मोहित कुमार को फरीदाबाद, जितेन्द्र जोशी-सोनीपत, अंकिता अधिकारी-पलवल, दर्शन यादव-जींद, हरवीर सिंह- भिवानी, ज्योति-रोहतक, गौरव गुप्ता-सिरसा, अमित कुमार-कैथल, सिद्धार्थ दहिया-गुरुग्राम, जयप्रकाश-नूंह, आंचल भास्कर-अम्बाला, शिवजीत भारती-झज्जर, रविंद्र मलिक-पानीपत, रोहित कुमार-रेवाड़ी, पुलकित मल्होत्रा-हिसार, अमित मान-चरखी दादरी, अभय सिंह जांगड़ा-करनाल, सिमरणजीत कौर-पंचकूला, अंकिता वर्मा-फतेहाबाद, अमित-महेंद्रगढ़ और निशा-कुरुक्षेत्र और हरप्रीत कौर को यमुनानगर का नगराधीश लगाया गया है।
रमित यादव को वित्त विभाग का उप सचिव, अमित कुमार को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन), सुभाष चंद्र को सहकारिता विभाग का उप सचिव, परवेश कादियान को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का उप सचिव, अजय सिंह को संयुक्त परिवहन आयुक्त, राजेश कुमार सोनी को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), स्वास्थ्य सेवाएं, अमन कुमार को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप सचिव, गौरव चौहान को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक, नसीब कुमार को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन), दीपक कुमार को संयुक्त निदेशक, राज्य परिवहन, गुल्जार अहमद को उच्चतर शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन), विजय कुमार यादव को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), प्राथमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग का उप सचिव और देवेंद्र शर्मा को उद्योग और वाणिज्य विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।