दुबई में 8 भारतीय नागरिकों की मौत, दूतावास ने दिया हेल्पलाइन नंबर

दुबई: ओमान से दुबई जा रही बस गुरुवार शाम को हादसे का शिकार हो गई जिसमें कुल 17 लोग मारे गए हैं। यह जानकारी दुबई पुलिस ने दी है। दुर्घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है। दुर्घटना पर दुख जताते हुए दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए जानकारी मुहैया करायी और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया। बता दें कि मारे गए लोगों में से 8 भारतीय नागरिक हैं।
आगे की ट्वीट में मदद व किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। कहा गया है- ‘स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट मिलते ही हम जल्द से जल्द हादसे का विवरण अपडेट करेंगे। हमारे अधिकारी किसी तरह की सहायता के लिए राशिद हॉस्पीटल में मौजूद हैं। किसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अधिकारी संजीव कुमार, मोबाइल नंबर- +971-504565441 या हमारी हेल्पलाइन +971-565463903 उपलब्ध है।‘
2/2) We will update the exact details as soon as they become available from local authorities. Our officers are in Rashid Hospital, Dubai to extend assistance. Any queries could be addressed to our officer Mr Sanjeev Kumar, Mob +971-504565441or on our helpline +971-565463903.
— India in Dubai (@cgidubai) June 6, 2019
दूतावास ने ट्वीट कर कहा- ‘हमारा वाणिज्य दूतावास उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है जो इस हादसे गुजर गए। अन्य अधिकारियों के साथ पीड़ित के रिश्तेदारों, अस्पताल व पुलिस अधिकारियों से हमने मुलाकात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया।’
अपने ट्वीट में दूतावास ने लिखा है – ‘स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों की ओर से पुष्टि की गई है कि दुबई बस दुर्घटना में 8 भारतीयों का निधन हो गया है। हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी आठ शवों की पहचान नहीं की जा सकी है। राशिद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार भारतीय नागरिकों को छुट्टी दे दी गई और बाकी के तीन का इलाज किया जा रहा है। वाणिज्य दूतावास मृतक के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में है और दूसरों को उनके परिवारों को सूचित करने के लिए और जानकारी का इंतजार कर रहा है।’
वाणिज्यिक दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बस दुर्घटना में मारे गए लोगों में राजगोपालन, फेरोज खान पठान, रेशमा फेरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अर्कावेत्तिल, किरन जॉनी, वासुदेव और तिलकराम जवाहर ठाकुर शामिल हैं।