अमेरिका में एक शख्स ने जीता 1 अरब डॉलर, जानिए कैसे
एक पल में कोई आम इंसान कैसे बन सकता है खरबपति, जी हाँ यह करिश्मा अमेरिका में देखने को मिला है।

डेट्रॉयट: एक पल में कोई आम इंसान कैसे बन सकता है खरबपति, जी हाँ यह करिश्मा अमेरिका में देखने को मिला है। यहां एक व्यक्ति ने इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी लॉटरी की रकम जीती है, जो कि 1 अरब डॉलर की है।
अमेरिका के मिशिगन में एक व्यक्ति ने लॉटरी ( Lottery ) में एक अरब डॉलर ( Dollar ) की धनराशि जीती है। अमेरिका ( America ) के लॉटरी इतिहास में यह अब तक की तीसरी सबसे बड़ी धनराशि है। जिसे इस व्यक्ति ने जीत लिया है। इस जीत के बाद इस शख्स की ज़िन्दगी बदल गई है।
मिशिगन लॉटरी ( Michigan lottery ) ने शुक्रवार रात निकाले गए ड्रॉ में जीतने वालो के टिकटों का नंबर 4, 26, 42, 50 और 60 था। इनमें सबसे अधिक धनराशि के टिकट का नंबर 24 था। यह टिकट नोवी के डेट्रॉयट उपनगर में ‘क्रोजर स्टोर’ से खरीदा गया था।
विजेता टिकट नोवी के डेट्रॉयट ( Detroit ) उपनगर में ‘क्रोजर स्टोर’ से खरीदा गया था। क्रोजर स्टोर की स्थानीय प्रवक्ता ने कहा, ”मिशिगन के किसी व्यक्ति के लिये आज का दिन जीवन बदलने वाला साबित हुआ। क्रोजर मिशिगन , मिशिगन के नए अरबपति को बधाई देता है।
यह भी पढ़े: भारत-चीन सैनिकों के बीच फिर हुई झड़प, जानिए पूरा मामला