अलर्ट: गोंडा में आतंक फैलाने वाली आई फोन कॉल

लखनऊ। प्रदेश में आतंक फैलाने के लिए गोंडा के एक व्यक्ति ने फोन करके खबर दी है कि चार जगहों पर बम विस्फोेट होगा। पुलिस ने इस खबर को सख्ती से लिया है। पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।
‘बताना मेरा फर्ज था’
उस अनजान व्यक्ति ने डीएम को कॉल करके कहा कि बताना मेरा फर्ज था, आप जानिए आपका काम जाने।
चार जगहों पर होगा विस्फोट
गोंडा के जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि उनके सीयूजी नम्बर पर सुबह साढ़े नौ बजे किसी अनजान का फोन आया। इस व्यक्ति ने जिले में चार जगहों पर सुबह 11 और दोपहर 1 बजे बम विस्फोट होने की जानकारी दी।
पूरे जिले में अलर्ट जारी
डीएम ने इस फोन के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी करने के आदेश दिए हैं। डीएम के आदेश के बाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने भीड़भाड़ वालो इलाकों में सुरक्षा बढ़ा ही है।
ट्रेस किया जा रहा है नंबर
अजय उपाध्याय ने अनजान व्यक्ति का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। धमकी में दिए गए समय पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। फिर भी इस कॉल की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।