मालगाड़ी के टैंकर की छत पर चढ़ा युवक, सेल्फी लेने के चक्कर में गवाई अपनी जान
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन के तीसरे ट्रैक पर करीब ढाई माह से मालगाड़ी के टैंकर खड़े हैं. बीती शाम करीब सात बजे कुछ युवक रेलवे स्टेशन की तरफ घूमने आ गए.

बाराबंकी: मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आ रहा है जहाँ सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ने अपनी जान गवा दी. जिला बाराबंकी के फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान युवक हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से उसकी मौत हो गई. यह नजारा देख अफरा-तफरी मच गई. मौके पर जीआरपी के जवान पहुंच गये. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन के तीसरे ट्रैक पर करीब ढाई माह से मालगाड़ी के टैंकर खड़े हैं. बीती शाम करीब सात बजे कुछ युवक रेलवे स्टेशन की तरफ घूमने आ गए. इनमें से एक युवक टैंकर की सीढ़ी के ऊपर चढ़ कर सेल्फी लेने का प्रयास करने लगा, लेकिन सेल्फी की दीवानगी में उसे मालगाड़ी के ऊपर से गुजरने वाली हाई वोल्टेज लाइन नहीं दिखी. सेल्फी लेने दौरान वह हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया. करंट इतनी तेज था कि युवक की तुरंत मौत हो गयी. यह देख उसके सभी साथी भाग गए.