Aamir Khan और Elli Avram का नया गाना “हर फन मौला” हुआ रिलीज़
आमिर खान और एली अवराम के इस हॉट गाने "हर फन मौला" ने माहौल को गर्म कर दिया है। उनका यह गाना फिल्म ( Koi Jaane Na ) में नज़र आएगा।

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म की चर्चा बाज़ार में कई महीनो से चल रही है। लेकिन आज रिलीज़ हुए आमिर खान और एली अवराम के इस हॉट गाने “हर फन मौला” ने माहौल को और भी गर्म कर दिया है। उनका यह गाना फिल्म ( Koi Jaane Na ) में नज़र आएगा।
तड़कता भड़कता गाना “हर फन मौला” आज यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में आमिर काफी वक़्त के बाद कूल लुक में नज़र आ रहे है। और उन्होंने एली के साथ काफी बेहतरीन डांस मूव्ज भी किये है जो उनके द्वारा कम ही देखने को मिलता है। गाने में एली अवराम काफी हॉट अंदाज़ में नज़र आ रही है उनके लुक्स ने दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गाना रिलीज़ हुए एक घंटा भी नहीं हुआ और गाने को 4 लाख व्यूज मिल चुके है। गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।
गाने में आमिर खान के डांस मूव्ज को देख कर कोई नहीं कह पायेगा कि वह 55 साल के हो गए है। गाने को देख कर हर कोई आमिर खान की तारीफ करता नज़र आ रहा है लोग जमकर कमेंट कर रहे है। और गाने को खूब शेयर भी किया जा रहा है। यह गाना 26 मार्च को रिलीज़ होने जा रही “कोई जाने ना” फिल्म ( Koi Jaane Na ) के लिए शूट किया गया है। इस फिल्म में आमिर खान ( Aamir Khan ) कैमियो करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: जानिए कौन है Udupi Ramachandra Rao, जिन पर बना आज Google का खास Doodle