आमिर खान को सरकार ने दी बड़ी सजा

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इन्क्रेडिबल इंडिया कैंपेन को अब आमिर लीड नहीं करेंगे। बुधवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूरिज्म मिनिस्ट्री ने इस बारे में फैसला लिया है। आमिर खान ने पिछले साल नवंबर में #Intolerance को लेकर बयान दिया था। इसका देश में काफी विरोध हुआ था। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
क्या था मामला
देश में #Intolerance पर आमिर ने कहा था कि उनको अपने बच्चे को लेकर पहली बार डर लग रहा है। वह बोले थे कि उनकी पत्नी किरण राव ने देश का माहौल देखकर एक बार पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थीं। #Intolerance के मुद्दे पर अवॉर्ड वापसी को लेकर भी आमिर ने उसका सपोर्ट किया था।