आमिर खान की हीरोइन ने कहा, ‘लगान मेरे लिए लाइफटाइम अचीवमेंट जैसी’

किसी भी कलाकार के लिए उसकी कला को सम्मानित करते हुए जब लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलता है, तो वह दिन उस कलाकार की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करके फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ग्रेसी सिंह के लिए वह खास दिन बहुत पहले ही आ चुका है। ग्रेसी सिंह मानती हैं कि फिल्म ‘लगान’ ही उनके लिए एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के समान है। इससे आगे और कुछ न तो उन्हें चाहिए था, और न ही अब चाहिए।

अदाकारा ग्रेसी बहुत जल्द टीवी पर वापसी कर रही हैं। 2015 में आए धारावाहिक ‘संतोषी मां’ में माता संतोषी का किरदार निभा चुकीं ग्रेसी अब फिर से उसी किरदार में नजर आएंगी, लेकिन इस बार इस शो का नाम ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ होगा। अमर उजाला से एक खास बातचीत में उन्होंने कहा, ‘लगान फिल्म मेरे लिए एक नई जिंदगी थी। उस फिल्म को मैंने अपने करियर और खुद की जिंदगी के लिए एक लाइफटाइम अचीवमेंट की तरह देखा। लगान की पूरी टीम से मुझे बहुत प्यार मिला, और जितनी कढ़ी मेहनत हम सबने मिलकर उस फिल्म को बनाने में की, उतनी ही सफलता के हम सब हकदार थे।’

वह आगे कहती हैं, ‘वैसे मैं फिल्में करना नहीं चाहती थी, और न ही अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने की मेरी कोई योजना थी। इसलिए मैंने ‘लगान’ करने के बाद लगभग एक साल का समय भी लिया। इसलिए मैंने और फिल्में साइन कीं, कम से कम ‘वन फिल्म वंडर’ के टैग से तो बच ही जाऊंगी। फिर ऐसा फेर बन गया कि मैं फिल्में करती ही गई, और उनमें से ज्यादातर हिट साबित हुईं।’
बता दें कि फिल्म ‘लगान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान हैं।