जेटली के खिलाफ केजरीवाल की मदद करेंगे ‘मोदी’

नई दिल्ली। डीडीसीए को लेकर चल रहे सियासी संग्राम में नया मोड़ आ गया है। हाल में राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने ललित मोदी ने केजरीवाल सरकार की मदद करने की तैयारी कर ली है।
उन्होंने ट्विटर पर इसका अलग ही अंदाज में एलान भी किया। मोदी ने लिखा, ‘अरुण जेटली के बारे में डेटा चाहिए तो आम आदमी पार्टी मेरी वेबसाइट और टाइमलाइन चेक सकती है। उनकी टीम से मैं लंदन में मिल भी सकता हूं।’
पिछले दिनों दिल्ली के सीएम ऑफिस में सीबीआई छापा पड़ा था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल समेत पूरी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। केजरीवाल का दावा है कि उनके दफ्तर पर छापा वित्त मंत्री अरुण जेटली के इशारे पर मारा गया क्योंकि वह डीडीसीए के एक मामले में फंस रहे हैं।
केजरीवाल का दावा है कि उनके पास जांच कमिशन की रिपोर्ट आई थी, इसीलिए सीबीआई छापा मारा गया। हालांकि जेटली ने केजरीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।