रिलीज होने जा रही Abhishek Bachchan की धमाकेदार फिल्म ‘The Big Bull’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं इसे
सोशल मीडिया पर जहां यूजर्स सेलेब्स को ट्रोल करते हैं, वहीं एक्टर Abhishek Bachchan यूजर्स को ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं। यूजर्स के अटपटे सवाल पर अभिषेक की नजर हर बार जाती है

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जहां यूजर्स सेलेब्स को ट्रोल करते हैं, वहीं एक्टर Abhishek Bachchan यूजर्स को ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं। यूजर्स के अटपटे सवाल पर अभिषेक की नजर हर बार जाती है। एक्टर हर बार फैंस को करारा जवाब दे कर फेंस का दिल जीत लेते हैं। एक बार फिर अभिषेक ने इसका उदाहरण पेश किया है।
Abhishek Bachachan ने कहा दिल जितने वाली बात
उन्होंने एक यूजर के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि फैंस जूनियर बच्चन का दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपनी फिल्म The Big Bull का इंतजार कर रहे हैं। फ़िल्म द बिग बुल गुरुवार को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार VIP पर स्ट्रीम हो जाएगी। अगर कोरोना वायरस पैनडेमिक ना होता तो फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होती, मगर 2020 में पैनडेमिक के बाद फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारने का फ़ैसला किया गया था।
द बिग बुल का निर्माण अजय देवगन ने किया है। ‘द बिग बुल’ का निर्माण अजय देवगन ने किया है। आपको बता दें, अजय ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के रिलीज टाइम की जानकारी दी है। ‘द बिग बुल’ 8 अप्रैल यानी आज शाम साढ़े सात बजे से Disney Plus Hotstar VIP पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।
Tomorrow at 7:30 pm, witness the RISE & FALL of THE BIG BULL!#TheBigBull, streaming tomorrow only on @DisneyplusHSVIP. #DisneyPlusHotstarMultiplex #MotherOfAllScams@juniorbachchan @Ileana_Official @nikifyinglife @s0humshah @kookievgulati @anandpandit63 pic.twitter.com/KhrrwJ6wLA
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 7, 2021
इस फिल्म को अल्लु अर्जुन ने निर्देशित किया हैं। फिल्म में इलिया डिक्रूज़, निकिता दत्ता और सोहम शाह अहम किरदारों में नज़र आएंगे। द बिग बुल, स्टॉक मार्केट घोटाले के मास्टरमाइंड हर्षद मेहता के जीवन और किरदार से प्रेरित फ़िल्म है। इस साल हॉटस्टार पर कई बेहतरीन फिल्म जैसे लक्ष्मी, सड़क, दिल बेचारा, लूटकेस और ख़ुदाहाफ़िज़ रिलीज़ हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
- Kangana Ranaut ने खिलाड़ी Akshay Kumar को लिया आड़े हाथ, जानें क्या है वजह ?
- बिना मास्क के घूम रहे अभिनेता Shahid Kapoor, वायरल हुआ ये Video
अजय ने अभिषेक को लेकर द बिग बुल बनायी तो दूसरी ओर उनके पिता अमिताभ बच्चन को अपनी फ़िल्म मे-डे में निर्देशित कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में रकुलप्रीत भी एक अहम किरदार में दिखने वाली हैं।