अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ हुई ऑनलाइन लीक

साउथ की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई हैं फिल्म के रिलीज होने के अगले दिन ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई है। दिल्ली हाइकोर्ट ने कुछ समय पहले इन पाइरेसी करने वाली साइट्स को बैन करने का आदेश दिया था। मगर फिर भी हर बार नई फिल्म को यह साइट लीक कर देती है।
अगर बात करे इस फिल्म की कहानी की जो 19 वीं सदी के चौथे-पांचवे दशक के समय की है| जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानी किसानों की फसलों और उनकी जमीनों पर लगान लगाना शुरू कर दिया था| और बाद में उनकी ज़मीनों पर अपना अधिकार जमाकर उन्हें मजदूर बना दिया| इसके विरोध में नरसिम्हा रेड्डी नाम के तेलुगु पालेगार (जागीरदार) बाकी पालेगारों को इकट्ठा करते हैं| साथ ही आम लोगों को इस क्रान्ति में शरीक होने के लिए मोटिवेट करते हैं|
इस दौरान फिल्म में बहुत ज्यादा मार-काट होती है, षड्यंत्र, दोस्ती और लव स्टोरीज़ के कई पैरलल प्लॉट्स चलते हैं और इस सब में प्रोड्यूसर्स के ढाई सौ करोड़ रुपए खर्च हो जाते हैं| चिरंजीवी का अभिनय प्रभावित करता है। इस उम्र में भी उन्होंने शानदार स्टंट किए हैं। किरदार को जरूरी एटीट्यूड दिया है और लार्जर देन लाइफ किरदार को अपने अभिनय से प्रभावी बनाया है। बड़ी आंखें उनकी एक्टिंग का अहम हिस्सा साबित हुई हैं। एक महानायक जैसे वे लगे हैं। परुचुरी ब्रदर्स ने फिल्म को लिखा है और सुरेंदर रेड्डी ने इसे निर्देशित किया है। इन्होंने फिल्म को तीन भागों में बांटा है।