पारिवारिक फिल्मे करना चाहते हैं एक्टर बेन एफ्लेक

लॉस एंजेलिस। अभिनेता बेन एफ्लेक पारिवारिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, बेन पारिवारिक भूमिकाएं करना चाहते हैं ताकि उनके बच्चे उनके काम को देख सकें। बेन ने ‘गुड विल हंटिंग’, ‘गॉन गर्ल’ और ‘द अकाउंटेड’ जैसी एडल्ट ड्रामा और थ्रिलर्स फिल्मों में काम किया है।
सूत्र के मुताबिक, वह फैमिली ओरिएंटेड फिल्मों में मजेदार भूमिकाएं ढूंढ रहे हैं। वह अपने बच्चों के हीरो बनना चाहते हैं। बेन के बच्चों को डिज्नी की फिल्में जैसे ‘द अबसेंट माइंडेड प्रोफेसर’ बहुत पसंद है और वह इसी तरह की फिल्मों का रीमेक करना चाहते हैं।