रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में डबल रोल में दिख सकते है एक्टर रणवीर सिंह

मुंबई: बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह को लेकर फिल्म ‘सर्कस’ बना सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह को लेकर फिल्म ‘सर्कस’ बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘सर्कस’ एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीस लीड रोल में होगीं। इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह आपको डबल रोल में दिखाई दे सकते है।

रोहित इससे पूर्व रणवीर के साथ सिंबा और सूर्यवंशी में काम कर चुके हैं। अब तीसरी बार रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की ये जोड़ी साथ नजर आ सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने से मुंबई, ऊटी और गोवा में की जाएगी जिसे अगले साल विंटर सीजन में रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म को रोहित शेट्टी के साथ-साथ भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले एक्टर रणवीर सिंह ने बैंड बाजा बारात, लेडीज वेर्सेज़ रिक्की बहल, लूटेरा, बेफिक्रे, पद्मावत और गली ब्यॉय जैसे फिल्में की है।
इसे भी पढ़े: शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग उत्तराखंड में हुई पूरी