एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ‘सुजानगढ़’ में इस अभिनेता के साथ करेंगी रोमांस

पटना। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह फिल्म ‘सुजानगढ़’ में अभिनेता रितेश पांडेय के साथ रोमांस करने वाली हैं। इन दिनों अक्षरा सिंह ‘सिंगल’ है और अब उन्हें रितेश के रूप में नया जोड़ीदार मिला है, जिसके साथ वे सुजानगढ़ जा रही हैं।
राय इंटरटेमेंट की प्रस्तुती सुजानगढ़ का मुहूर्त संपन्न हो गया। इस फिल्म के निर्माता अविनाश यादव (विक्की) हैं और फिल्म को चंदन सिंह निर्देशित करेंगे।
फिल्म के बारे में निर्माता अविनाश यादव ने आईएएनएस से कहा, “यह फिल्म बेहद अच्छी बनने वाली है, क्योंकि इसकी पटकथा दमदार है। फिल्म के नाम के अनुसार इसकी कहानी ‘सुजानगढ़’ की है। मगर इसमें प्यार, तकरार, एक्शन, इमोशन जैसी चीजों का भरपूर मिश्रण दर्शकों को मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में द्विअर्थी संवाद से तौबा किया गया है। इसका निर्माण भोजपुरिया संस्कार व पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।