इस बिजनेसमैन ने अपने शहर की सफाई के लिए दिए 100 करोड़ रुपए

पुणे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने पुणे को साफ रखने के लिए 100 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों ‘अदार पूनावाला क्लीन सिटी मूवमेंट’ लॉन्च हुआ। इस प्रोजेक्ट से जुड़ा पूरा खर्च पूनावाला की कंपनी उठाएगी। अदार अपनी लग्जरी लाइफ, महंगी कारों के काफिले और पेज थ्री पार्टीज के लिए फेमस हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने बेटे को बैटमैन की कार गिफ्ट की थी।
क्या खास है इस प्रोजेक्ट में?
– पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत अदार पूनावाला साइंटिफिक तरीकों से वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 100 करोड़ खर्च करने वाले हैं।
– इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए महानगरपालिका सहयोग करेगी।
– पूनावाला के इस मूवमेंट को ‘नोबल एक्सचेंज एन्वायरन्मेंट सॉल्यूशन’ टेक्नोलॉजी सपोर्ट देगी।
– सड़कों को साफ करने के लिए स्पेशल क्लीनिंग ट्रक लगाए जाएंगे।
– सड़क किनारे हजारों कूड़ेदान लगाए जाएंगे।
– कूड़ा डिस्पोज करने के लिए पुणे के तलेगांव में प्लांट बनेगा।
– इस प्लांट में प्रतिदिन 1 लाख टन कचरे का निस्तारण होगा। इससे प्रतिवर्ष 542 टन कार्बन उत्सर्जन से बचाव होगा।
– इस कूड़े से बायो फ्यूल और जैविक खाद बनाई जाएगी।
– पुणे देश का पहला शहर है जिसे एक बिजनेसमैन ने साफ-सफाई के लिए गोद लिया है।
क्या कहना है पूनावाला का?
– पुणे में शुरू हुए प्रोजेक्ट पर पूनावाला का कहना है- “हम पुणे महानगरपालिका की सीमा में आने वाली 300 किलोमीटर की सड़कों को प्रतिदिन साफ करेंगे।”
– “हमारा उद्देश्य पुणे को देश का सबसे साफ शहर बनाने का है।”
ऐसी है अदार पूनावाला की लाइफस्टाइल
– अदार आलीशान बंगलों के शौकीन हैं। कुछ दिनों पहले पूनावाला परिवार ने साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी स्थित लिंकन हाउस को 750 करोड़ रुपए में खरीदा था।
– अदार के पास दुनिया की फेमस लग्जरी गाड़ियों का एक बड़ा काफिला है।
– पूनावाला फैमिली के पास आठ रॉल्स रॉयस कार है। इनमें से हर एक की कीमत करोड़ों में हैं।
– इसके अलावा उनके पास कई विंटेज कारें भी हैं, जिसे उन्होंने कई राजघरानों से ऊंची कीमतों में खरीदा है।
– उन्होंने अपने बेटे के लिए एस-क्लास की मर्सडीज कार को बैटमैन की कार की तरह बनवाया है।
– अदार के अलावा अदार के कजिन भाई योहान भी लग्जरी कारों के फैन हैं।
– अदार और उनकी पत्नी नताशा पेज-3 पार्टीज के लिए भी जाने जाते हैं। अंबानी, बिग बी से लेकर सलमान खान की पार्टीज में वे अक्सर नज़र आते हैं।
– अदार अपने पिता की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं।
– अदार ने लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
(दैनिक भास्कर से साभार)