आदित्य रॉय कपूर की नई फिल्म ‘ओम: द बैटल विदइन’, दिसंबर में फिल्म की शूटिंग
'ओम: द बैटल विदइन' में आदित्य रॉय कपूर, दिसंबर में होगी फिल्म की शूटिंग

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नयी फिल्म ‘ओम: द बैटल विदइन’ में काम करने की घोषणा की है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने दिसंबर में शुरू हो जाएगी।
बर्थडे का रिटन गिफ्ट
आदित्य रॉय कपूर ने 16 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उनकी अगली फिल्म की घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा करेंगे और इसका नाम ‘ओम: द बैटल विदइन’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने दिसंबर में शुरू हो जाएगी।
फिल्म के समीक्षक का ट्वीट
फिल्म के समीक्षक और बिजनेस एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करके फिल्म की जानकारी दी है।
ADITYA ROY KAPUR IN #OM… On #AdityaRoyKapur's birthday today, producers Zee Studios, Ahmed Khan and Shaira Khan announce new film starring the actor… Titled #Om – The Battle Within… Directed by Kapil Verma… The action entertainer starts this Dec… 2021 release. pic.twitter.com/Ez4mrww0zb
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
फिल्म में दिशा पाटनी और तारा सुतारिया
पहले कहा जा रहा था कि आदित्य की इस फिल्म में दिशा पाटनी और तारा सुतारिया को भी कास्ट किया जाएगा। हालांकि इस बारे में कोई सही जानकारी अभी तक नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2021 के बीच में कभी रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़े:युवा संघठनों के बीच बोले रक्षा मंत्री, नये भारत के निर्माण में हरसंभव योगदान दें युवा
यह भी पढ़े:वडोदरा में हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक