किफायती विमान सेवा कंपनी ( Airline Company ) स्पाइसजेट ( SpiceJet ) इन मार्गों के लिए शुरु करेगी नई उड़ानें

नई दिल्ली: जानी मानी विमान सेवा ( Airline ) कंपनी स्पाइसजेट ( SpiceJet ) ने नई उड़ानें शुरु करने का ऐलान किया है। कंपनी ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ( International ) मार्गों पर इस महीने 21 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
एयरलाइन ने बताया कि 12 से 16 जनवरी के बीच वह तीन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों समेत 21 नई उड़ानें शुरू करने जा रही है। इसमें मुंबई और संयुक्त अरब अमीरात ( United Arab Emirates ) के रस-अल-खैयमा के बीच दो नई उड़ानें शुरू की जाएंगी, जो साप्ताहिक होंगी। दिल्ली और रस-अल-खैयमा के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएंगी।
घरेलू मार्गों पर ओडिशा के झाड़सुगुरा को मुंबई और बेंगलुरु से हैदराबाद को विशाखापत्तनम, तिरुपति और विजयवाड़ा से, मुंबई को पोरबंदर से, बेंगलुरु को बेलागावी से और कोलकाता को कच्चि से जोड़ा जाएगा।
स्पाइसजेट ने बताया कि वह दिल्ली और झाड़सुगुरा के बीच वह बॉम्बार्डियर क्यू400 विमानों के स्थान पर अब अधिक सीटों वाले बोइंग 737 का परिचालन करेगी।