अफगानिस्तान: तालिबानी कमांडर सहित 50 आतंकवादियों ने किया सरेंडर

काबुल: अफगानिस्तान के बादगीस प्रांत में रविवार को प्रमुख तालिबानी कमांडर सहित 50 आतंकवादियों ने अफगान अधिकारियों के सामने सरेंडर किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया,” तालिबान के एक प्रमुख कमांडर मुल्लाह तूफान के साथ कुल 50 तालिबानी विद्रोहियों ने आज कदिस जिले में अपने हथियार डाल दिये और अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।
मुल्लाह तूफान ने पिछले कुछ सालों में कदिस में 300 लड़ाकों को कमांड किया। उसका आत्मसमर्पण प्रांत और आसपास के इलाकों में तालिबान के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा।
गौरतलब हो कि अफगानिस्तान में बीते कुछ महीनों में कई आतंकी वारदातें सामने आई हैं। यही नहीं विदेशी राजदूत आवासों पर भी बम धमाकों की घटना हुई। जिसके चलते अफगान सरकार ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। ऐसे में 50 आतंकियों का एक साथ सरेंडर करना सरकार के आतंक के खिलाफ लिए बड़ी जीत है।