काबुल एअरपोर्ट के पास कार में हुआ धमाका, कई लोगों की मौत

काबुल। काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट के पास एक कार में जबरदस्त विस्फोंट हुआ। इस धमाके में कई लोगों के मरने की खबर है।
विदेशी सेना की टुकड़ी को बनाया था निशाना
वहां मौजूद चशमदीदों ने बताया कि एअरपोर्ट क पास एक आत्मघाती हमलावर ने विदेशी सैन्य टुकड़ी को निशाना बनाकर धमाका किया। अफगानिस्तान सरकार ने धमाके की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
पहले भी हो चुके हैं हमले
अफगानिस्तान में पहले भी इस तरह के हमले होते रहे हैं। गौरतलब हो कि इसी महीने की 8 तारीख को अफगानिस्तान का कंधार एयरपोर्ट गोलियों और बम धमाकों की आवाज से गूंज उठा था। यहां तीन आत्मघाती तालिबानी लड़ाकों ने हमला बोल दिया था। उन्होंने एयरपोर्ट और अफगान-नाटो मिलिट्री बेस सहित रिहायशी इलाकों में जमकर गोलीबारी की थी।