अफगानिस्तान: गजनी हमले का मास्टरमाइंड हवाई हमले में ढेर
तालिबानी आतंकवादियों के खिलाफ अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जबरदस्त हवाई हमले किये।

काबुल: अफगान रक्षा मंत्रालय के दावे के मुताबक गेरो जिले में हुए हवाई हमलों के दौरान गजनी आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड को ढेर कर दिया गया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार देर रात गजनी हमले के मास्टरमाइंड हमजा वजिरीस्तानी समेत सात आतंकवादी मारे गये।
यह भी पढ़ें- 6 महीने की बेटी को गोद में लेकर जांबाज महिला कांस्टेबल निभा रही अपनी ड्यूटी
इन आतंकवादियों को मारने के लिए हवाई हमलों का सहारा लिया गया था। घटनास्थल के पास से भारी मात्रा में बरामद हथियारों तथा गोले बारूद को नष्ट कर दिया गया है।
तालिबानी आतंकवादियों के खिलाफ अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जबरदस्त हवाई हमले किये। इस जवाबी हमले में तालिबानी आतंकवादियों का सफाया हो गया।
यह भी पढ़ें- सरकार रोजगार और नौकरी के गलत आंकड़े प्रस्तुत कर भ्रम पैदा कर रही है : लल्लू
यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में 57 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल