Bigg Boss 14 के बाद इस सॉन्ग में दिखेंगी ये जोड़ी, गाना का First Look रिलीज
ये दोनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के नए सॉन्ग 'मरजानिया' (Marjaneya) में नजर आने वाले हैं। नेहा कक्कड़ ने इस गाने का फस्ट लुक (First Look) रिलीज कर दी है।

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शो जीतने के बाद रूबिना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ में काम कर रही है। जब तक ये जोड़ी शो में थी आए दिन सुर्खियों में थी। इस के बाद भी कभी उनके तालाक की खबर तो कभी उनका प्यार दोनों ही लोगों के बीच में सुर्खियां बना रहा हैं। अब वहीं इस जोड़ी की एक रोमांटिक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल ये दोनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के नए गाने ‘मरजानिया’ (Marjaneya) में नजर आने वाले हैं। नेहा कक्कड़ ने इस गाने का फस्ट लुक (First Look) रिलीज कर दी है। इस फस्ट लुक के पोस्टर में रुबीना का बिकिनी लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। म्यूजिक वीडियो ‘मरजानिया’ (Marjaneya) के फर्स्ट लुक में रुबिना (Rubina Dilaik) और अभिनव स्विमिंग पूल के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
Your Punjabi munda in Marjaneya ,with @RubiDilaik @AnshulGarg80 @iAmNehaKakkar @DesiMusicFactry pic.twitter.com/bTLwpr7YZP
— Abhinav Shukla (@ashukla09) March 9, 2021
यह भी पढ़े
- Tirath Singh Rawat को मिली Uttarakhand की कमान, जानिए राजनीतिक सफर
- Zareen Khan ने Bathtub में करवाया Bold Photoshoot, कातिलाना अंदाज़ से बढ़ाया तापमान
सॉन्ग में दिखी ऐसे
अभिनव ने कलरपुल शर्ट पहनी है और शॉर्ट के साथ एक मैचिंग हैट लगाए दिख रहे हैं। वहीं रुबीना ऑरेंज कलर की ड्रेस में काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं। पोस्टर में रुबिना अपने पति का चेहरा पकड़ी हुई है। अभिनव ने कलरपुल शर्ट पहना है और शॉर्ट के साथ एक मैचिंग हैट लगाए दिख रहे हैं। वहीं रुबीना ऑरेंज कलर की बिकिनी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि यह गाना 18 मार्च को यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज किया जाएगा। अभिनव शुकला और रुबिना दिलैक दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर नये सॉन्ग का पहले लुक को पोस्ट किया है।