चार दिन के बाद थी युवक की शादी लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसमे तीन दोस्त समेत हुई मौत

चंडीगढ़: एक तरह चल रही घर में शादी की तैयारियां, चार दिन के बाद सेहरा बंधना था कि युवक की मौत हो गई। जिसमे तीन दोस्तों की भी जान चली गई। मामला पंजाब के फिरोजपुर का है। जलालाबाद के गांव इस्लामवाला के पास गुजरती गंग कैनाल नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई।रविवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार समेत चारों युवकों के शव को नहर से बाहर निकाला। चारों युवक श्री मुक्तसर साहब के गांव मिड्डा के रहने वाले थे। चारों मध्य प्रदेश में कंबाइन से गेहूं की फसल काट कर लौटे थे और कंबाइन मालिक को लौटाकर अपने गांव मिड्डा लौट रहे थे। इसमें से एक युवक की शादी 19 अप्रैल को होनी थी।
पुलिस के मुताबिक, श्री मुक्तसर साहिब के गांव मिड्डा निवासी गुरप्रीत सिंह, गुरुलाल सिंह, जस्सा सिंह और प्रताप सिंह कंबाइन से गेहूं की फसल काटकर मध्य प्रदेश से लौटे थे। चारों गांव ओडियां में मालिक को कंबाइन लौटाने आए थे। कंबाइन लौटाने के बाद वे कार में सवार होकर अपने गांव मिड्डा लौट रहे थे, तभी फाजिल्का-अरनी वाला के बीच गांव इस्लामवाला की सड़क पर कार का नियंत्रण खो गया और वह गंग कैनाल नहर में जा गिरी।
पिता ने जताई आशंका तो घटना का हुआ खुलासा