तहसीलदार से परेशान होकर महिलाकर्मी ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने विभाग के बड़े अधिकारी से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठा लिया। यह घटना है अल्मोड़ा के खाडी चौकी क्षेत्र जहां इस महिला ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की है। इस घटना के बारे में पता होने के बाद लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बताते चले कि आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला अल्मोड़ा जिले में महिला पीआरडी कर्मी है। घटना के बाद आनन-फानन महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीला पदार्थ पी लेने के बाद महिला की हालत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सीएचसी लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रानीखेत रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि महिला ने तहसील नाजिर पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। इस बाबत महिला ने लिखित नोट भी छोड़ा है। फिलहाल मामले में अभीतक कोर्इ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इस मामले में लोगों से से पूछे जानें पर पता चला कि महिला पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी। इस मामले में लिखित नोट मिलने से मामला काफी गरमाया हुआ है। पुलिस इस मामले में काफी गहराई से बात बात कर रही है।