AIMIM के विधायक ने कानून को लिया आड़े हाथो, थाने में घुसकर की रेप के आरोपी की पिटाई

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक विधायक के कानून को अपने हाथ में लेने का मामला सामने आया है।
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के एक विधायक ने यहां बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश के एक आरोपी की पुलिस स्टेशन में घुसकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो अब वायल हो रहा है, जिसमें पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के भीतर कानून को अपने हाथ में लेते नजर आ रहे हैं।
#WATCH: AIMIM MLA from Malakpet, Ahmed Bilal, along with party workers attacked a man at Chaderghat Police Station, who is accused of attempting to rape a 6-year-old girl. #Hyderabad pic.twitter.com/ViThA2FpXj
— ANI (@ANI) May 14, 2018
हैदराबाद के मलकपेट से विधायक अहमद बिलाल पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चादेरघट थाने पर धावा बोलकर वहां बच्ची से रेप की कोशिश करने वाले एक युवक की जमकर पिटाई की।
न्यूज़ एजेंसी ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की काफी आलोचना की जा रही है। कई यूजर ने तो विधायक को निलंबित करने की मांग उठाई है।
युवक पर 6 साल की एक बच्ची से रेप की कोशिश का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया है। जब विधायक और उनके समर्थकों ने थाने पर धावा बोला तो दौरान पुलिस बीच-बचाव करते हुए आरोपी को थाने के अंदर ले गई। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।