बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के साथ हुई बदसलूकी, एयरलाइन स्टाफ से हो गई बहस

मुंबई: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और बिग बॉस से फेमस हुए रोहन मेहरा को एयरपोर्ट पर बुरा व्यवहार झेलना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और बताया कि किस तरह उनके साथ बदसलूकी की गई।
दरअसल, रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ साउथ कोरिया टूरिज्म के प्रमोशन के लिए गए थे। जब वो भारत लौटे तो उन्हें दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन एयरलाइन के स्टाफ ने उनके एक साथी के साथ बुरा व्यवहार किया जिसके बाद रोहन उस कर्मचारी पर भड़क उठे।
रोहन के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली से मुंबई तक की टिकट पहले ही बुक करा ली थी लेकिन जब वो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उन्हें कहा गया कि फ्लाइट की बुकिंग ज्यादा हो गई है इसलिए वो उन्हें 3 टिकट ही दे सकते हैं। इसके बाद एयरलाइन कर्मचारियों के साथ रोहन की टीम की बहस हो गई।
It was 3 am in the morning! We were very much on time! Such a horrible management and staff of @airindiain Purposely they delayed our check in since their flight was over booked! How could they overbook when our tickets were already prebooked?@jayantsinha @DelhiAirport shameful? pic.twitter.com/bPahUw9xwt
— Rohan Mehra (@rohan4747) June 15, 2018
रोहन के साथ वहां स्थित एक महिला अपने फोन में इस घटना को कैद कर रहीं थी कि तभी उस कर्मचारी ने उनके हाथ से जबरदस्ती फोन छीन लिया। रोहन ने ट्विटर पर लिखा- ‘सुबह 3 बज रहे थे। हम अपने समय पर थे। एयर इंडिया का मैनेजमेंट और स्टाफ भयानक है। हमारी चेक-इन जानबूझकर देर से की गई। वो ओवरबुक कैसे कर सकते हैं, जब हमने टिकटें पहले से ही बुक कर रखी थी।’
वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के साथ बात करते हुए रोहन मेहरा ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है।