आजम बोले, नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार कर रही राम मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल

लखनऊ। राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि केंद्र सरकार सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए राम के नाम का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि ये मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। सभी को न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए। अगर हालात खराब करने की कोशिश की गई तो इसका नुकसान देश को होगा।
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान से पत्थरों की खेप पहुंचने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि अयोध्या में राम के कई मंदिर हैं, कई महंत भी हैं। सभी अपने-अपने मंदिर को ही असली मंदिर बताते हैं। हमें इस झगड़े में नहीं पड़ना है।
निर्माण कार्य के शुरू होने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि इस पर यूपी सरकार फैसला करेगी। कानून के मुताबिक जो कदम उचित होगा, उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, लूटमार जैसी समस्याएं ज्यों की त्यों खड़ी है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए मंदिर को मुद्दा बनाया जा रहा है।