जन्मदिन के मौके पर Ajay Devgn को मिला ख़ास Surprise, इस फिल्म का पहला लुक आया सामने
बॉलीवुड के सिंघम Ajay Devgn आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर बाहुबली निर्देशक SS Rajamouli ने एक्टर को जबरदस्त तोहफा दिया है।

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सिंघम Ajay Devgn आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर बाहुबली निर्देशक SS Rajamouli ने एक्टर को जबरदस्त तोहफा दिया है। बता दें कि SS Rajamouli ने Ajay Devgn की आगामी फिल्म RRR से अभिनेता का पहला लुक रिवील किया है। फिल्म का जो लुक रिवील किया गया है उसमें वह काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। अजय के फैंस उनके इस लुक से काफी इम्प्रेस हुए हैं। इससे पहले सुबह motion poster रिलीज किया गया था।
AJAY DEVGN: #RRR POSTER… After unveiling the motion poster at 12 noon, Team #RRR unveils the first look poster featuring the actor… #RRRMovie stars #JrNTR, #RamCharan, #AjayDevgn and #AliaBhatt… Directed by #SSRajamouli. pic.twitter.com/wdP456WQZY
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2021
फिल्म में होगी इन्टेंस एंट्री
पिछले कुछ सालों से Ajay Devgn फिल्मों में अपनी एंट्री पर खासा ध्यान दे रहे हैं। RRR में भी अजय की एंट्री देखने लायक होगी। फिर एक बार Ajay Devgn की एंट्री पर तालियों की गड़गड़ाहट से सिनेमाघर गूंजने वाले हैं। आज Ajay Devgn ने खुद 1 मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शायद फिल्म में उनकी एंट्री का सीन रिवील किया गया है और जिस तरह से ये सीन फिल्माया गया है वह वाकई जबरस्दत है। लोग इस वीडियो को देखते हुए भी सस्पेंस से बंधे हुए हैं। अजय के इस पोस्ट पर अब तक 3 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं और साथ ही फैंस कमेंट्स के ज़रिए जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
- तकनीकी खामियों के कारण HDFC Bank पर गिरी गाज, Credit Card जारी करने पर लगी रोक
- कोरोना Guideline का उल्लघंन करने वाले 529 यात्रियों का कटा चालान
ट्रेलर का बेसब्री से हो रहा है इंतजार
इस फिल्म का वीडियो और पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों में ट्रेलर रिलीज़ की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। हालांकि ट्रेलर रिलीज में अभी काफी समय बाकी है क्योंकि फिल्म को इस साल दशहरे पर रिलीज किया जाएगा। लिहाजा फिल्म का ट्रेलर रिलीज डेट से कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया जाएगा। Ajay Devgn के साथ फिल्म में Ram Charan और Alia Bhatt भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।