अखिलेश चाहते हैं दंगाईयों,अपराधियों,माफ़ियाओं के विरूद्ध मुकदमें नहीं लिखे जायें

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी उठापटक और जुबानी जंग के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने सत्ता पाने की अभिलाषा लिए चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सपा के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी चाहते हैं दंगाईयों,अपराधियों,माफ़ियाओं के विरूद्ध मुकदमें नहीं लिखे जायें,लेकिन भाजपा सरकार में गुंडा सिर्फ गुंडा है अपराधी सिर्फ़ अपराधी है _गुंडागर्दी_न_भ्रष्टाचार_फिर_एक_बार_भाजपा_सरकर।
जानकारी के लिए बता दे इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर तंज कसा था और कहा था यह जिन्ना प्रेमी हैं और अखिलेश ने इनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था की भगवान सरकार प्रदेश के किसानों के लिए अभिशाप बन गई है। उन्होंने इसके साथ एक खबर भी साझा की जिसमें एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।
सपा के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी चाहते हैं दंगाईयों,अपराधियों,माफ़ियाओं के विरूद्ध मुकदमें नहीं लिखे जायें,लेकिन भाजपा सरकार में गुंडा सिर्फ गुंडा है अपराधी सिर्फ़ अपराधी है !#न_गुंडागर्दी_न_भ्रष्टाचार_फिर_एक_बार_भाजपा_सरकार
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 18, 2022