चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षित ठिकाना तलाशने में जुटे अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासत के बीच आज जहां मुलायम की बहु अपर्णा यादव ने भाजपा का हांथ थाम लिया है वहीं अब इस मामले को लेकर सियासी उफना गई है और लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने पर तुल गए हैं। वहीं इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर एक ट्वीट किया है और उन्हें डरपोक बताया है।
केशव ने ट्वीट कर कहा, श्री अखिलेश यादव जी विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं,सुरक्षित ठिकाना तलाशने के लिए इतना समय लगा दिया,विकास की ज़मीन पर लड़ने से डरते हैं श्री अखिलेश जी,पहले बताओ 2012 से 2017 में सबसे ज़्यादा विकास कहाँ किया है,भाजपा के विकास का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं श्री अखिलेश जी आप।
श्री अखिलेश यादव जी विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं,सुरक्षित ठिकाना तलाशने के लिए इतना समय लगा दिया,विकास की ज़मीन पर लड़ने से डरते हैं श्री अखिलेश जी,पहले बताओ 2012 से 2017 में सबसे ज़्यादा विकास कहाँ किया है,भाजपा के विकास का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं श्री अखिलेश जी आप
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 19, 2022