अखिलेश यादव ने पार्क में वॉक करने के बाद आज सुबह रिवर फ्रंट पर चलाई साइकिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चार विक्रमादित्य मार्ग से अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया हैं। अब वह वीवीआईपी गेस्ट में पत्नी डिंपल यादव और तीनों बच्चे के साथ रहने के लिए पहुंचे हैं। अखिलेश का नया घर अंसल सिटी में तैयार हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला छोड़ने के बाद पहले दिन सपा सरकार में बनवाए गए पार्कों व रिवरफ्रंट का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने 1090 चौराहा के पास रीवर फ्रंट क्षेत्र में बने स्टेडियम में साइकिल चलाने के साथ ही कुछ देर तक क्रिकेट भी खेला।
आज सुबह साइकिल चलाते हुए गोमती रीवर फ्रंट पहुंचे अखिलेश ने वॉक के दौरान लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। दरअसल अखिलेश ने यूं लखनऊ दौरा करने को लेकर कहा कि अब मैं तो अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए हर विकास के काम की प्रगति को भी देखूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे सरकारी बंगला से जाने से कम से कम सरकार कुछ तो काम करेगी। अखिलेश को देखकर एकत्रित हुए लोगों में कुछ देर सेल्फी का दौर भी चला।