अमिताभ के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहीं आलिया भट्ट, ट्विट के दौरान की ब्लंडर मिस्टेक

मुंबई:बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए सुर्ख़ियों में हैं। बिग बी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बबी इस रेस में शामिल हैं। कहा जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। शूटिंग शुरू होते ही आलिया भट्ट लाइमलाइट में आ गई हैं। बिग बी के साथ शूटिंग के वक्त आलिया ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वे चर्चा का विषय बनी हुईं हैं।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी हर एक्टिविटी की जानकारी देते है। इस फिल्म से एक फोटो शेयर हुई है। आलिया का कहना है कि अमित जी के साथ पहले दिन की शूटिंग और पहली बार काम करना एक अच्छा अनुभव रहा है और उनको एक्टिंग करते देखकर काफी कुछ उनसे सीखने को मिला है। हालांकि आलिया ने ट्वीट करते हुए एक गलती कर दी और संकेत की जगह सवाल लिख दिया।
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए इसको सही करवाया है और कहा कहा कि आलिया तो तुम बहुत क्यूट हो। बता दें कि आलिया लिखना चाह रही थी कि अमिताभ बच्चन उनको सेट पर संकेत दे रहे थे लेकिन उनसे गलती हुई और वो इसको सवाल लिख बैठी।
Yo .. Alia , you are the best .. thank you for the generosity .. and .. err .. its 'cues' not 'ques' ..??????????? .. you are just tooooo cute !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2018
इसमे कोई दो राय नहीं है कि आलिया भट्ट अमिताभ बच्चन के साथ काम करके काफी खुश है और अपने आपको खुशनसीब समझ रही है। फिल्म की बात करें को ता ना सिर्फ आलिया बल्कि इस फिल्म मे रणबीर कपूर भी नजर आने वाले है जो कि आपको पूरी तरह से अलग अवतार में दिखेंगे।
हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म राजी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी और लोगों ने उनके अभिनय को काफी ज्यादा सराहा था। आलिया और रणबीर की बात करें तो इस समय दोनो की लवस्टोरी काफी ज्यादा चर्चा मे चल रही है.. हाल ही में रणबीर कपूर ने आलिया के साथ डेट की बात को कंफर्म किया है।
बता दें कि आलिया भट्ट जो कि पहली बार बिग सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही है उन्होने अपने पहले दिन का अनुभव अमित जी के साथ साझा किया है।
इनदिनों आलिया और रणबीर के अफेयर की बातों से बॉलीवुड का माहौल चर्चाओं से भरा हुआ है।