भारत के तेज गेंदबाजों को लेकर एलिस्टर कुक ने कही बड़ी बात …

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि वर्तमान में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की क्षमता और गहराई उन्होंने पहले नहीं देखी। एक अगस्त से इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।
कुक ने पिछली बार 2011 में एजबेस्टन में टेस्ट मैच के दौरान भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। उनका कहना है कि वर्तमान में भारतीय गेंदबाजों में जो विविधता है, वह सामान्य नहीं है।
इस समय भारतीय टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं।
कुक ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि उनके (भारत) के पास अच्छे गेंदबाज हैं, खासकर तेद गेंदबाज। यह बिल्कुल ही असमान्य है। उनकी तेज गेंदबाजी की क्षमता और गहराई मैने पहले नहीं देखी। पिछले 10 वर्षो में भारतीय गेंदबाजों के खेल में काफी बदलाव आया है।”