दिल्ली में इनोवा, स्कॅार्पियो समेत सभी डीजल एसयूवी कारें बैन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट भी पुरजोर कोशिशों में लगा है। कोर्ट ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया कि दिल्ली में तत्काल प्रभाव से 2005 से पहले की एसयूवी डीजल गाडि़यों पर रोक लगाई जाए। वहीं इस आदेश में अब 2000 सीसी से अधिक क्षमता वाली गाडियों के रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगा दी गई है। कोर्ट का यह अंतरिम फैसला तीन महीनों के लिए है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इनोवा, स्कॉर्पियो, ऑडी जैसी कई अन्य बड़ी और लग्जरी गाडि़यों पर रोक लगाई गई है। वहीं आदेश में कहा गया कि अब ऐसी किसी गाड़ी का दिल्ली में रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इन गाडियों के लिए यह आदेश नोएड़ा, गुडगांव और गाजियाबाद में भी लागू होगा। अब ऐप वाली सभी कारें सीएनजी से चलाई जाएंगी और साथ ही दिल्ली से गुजरने वाले ट्रकों पर टैक्स बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। पहले जहां इन गाडियों पर ग्रीन टैक्स 1400 पड़ता था वही अब 2600 रूपए लिया जाएगा।
जानिए कौन कौन सी गाडियों पर लगेगी रोक-
स्कॉर्पियो, इनोवा, पजेरों, फार्च्युनर जैसी कई अन्य गाडियों पर रोक
2000 सीसी से ऊपर की क्षमता वाली गाडियों पर रोक
2005 से पहले की रजिस्टर्ड गाडियों पर रोक
2005 से पहले के पुराने ट्रकों पर भी बैन