ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हुए निराश, चौथे टेस्ट की पहली पारी में थे मुश्किल हालात

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ चौथे व अंतिम टेस्ट के शुरूआती दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) निराश हो गए। इसकी वजह उनका आउट होना। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सिर्फ 55 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 121 गेंद में 55 रन बनाये लेकिन वॉशिंगटन सुंदर की स्किड करती गेंद ने उन्हें LBW आउट कर दिया। अपनी इस हार से बेन स्टोक्स काफी दुखी हुए क्योंकि 70 टेस्ट मैचों में अब तक की सबसे मुश्किल हालातों में बल्लेबाजी की है। ढाई घंटे तक ये अच्छा खेल सके।
सबसे मुश्किल बल्लेबाजी थी
मैच खत्म होने के बाद वो काफी दुखी दिखाई पड़े और उन्होंने कहा अब तक के खेले गए कई मैचों में ये बल्लेबाजी सबसे मुश्किल थी। उन्होंने कहा, ‘ आज मैं बहुत निराश हूं कि मैंने अच्छी शुरूआत तो की लेकिन इतनी जल्दी विकेट गंवा दिया। अर्धशतक कोई स्कोर नहीं है जो आपको टेस्ट मैच में जीत दिलाये। मैं इस विकेट से बहुत निराश हूं की मैं इस तरह से आउट हो गया, खास तौर से तब जब मैंने खुद को स्किड करती गेंद से बचाने में ढाई घंटे बिताये और इसी स्किड होती गेंद पर आउट हो गया। इसलिये आज मैं खुद से काफी निराश हूं ‘
ये भी पढ़ें : आईटी सेक्टर की उन्नति के लिए अमेरिका ने इस देश से मिलाया हाथ
पिच पर बिताये ढाई घंटा
वो इस बात से ज्यादा दुखी थे कि खतरनाक गेंद कौन सी है ये उन्हें पता थी लेकिन फिर भी उन्होंने इसका सामना करने की कोशिश की लेकिन वो आउट हो गए। उन्होंने कहा पिच पर मैंने ढाई घंटा बिताये अच्छा खेला लेकिन कैसे अर्धशतक पर आउट हो गया पता नहीं चला। स्टोक्स टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से भी निराश थे।’ स्टोक्स को यह मैंने में कोई हिचक नहीं थी कि ये बल्लेबाजी उनके लिए ‘मुश्किल हालात’ हैं।
ये भी पढ़ें : फारूक अब्दुल्ला बेहद खुश, कैप्टन के साथ गुलाबी आंखें जो तेरी देखी पर किया डांस