देश में जल्द ही बंद कर दिए जायेंगे सभी टोल प्लाजा

नई दिल्ली: सरकार जल्द ही पूरे देश से टोल प्लाजा को खत्म कर सकती है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार टोल संग्रह को आसान बनाने के लिए इसे जीपीएस प्रणाली से जोड़ रही है ताकि जाम की समस्या से निजात मिले और यात्रा को आसान बनाया जा सके।
गडकरी ने गुरुवार को यहां वाणिज्य उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो साल में टोल प्लाजा पर शुल्क संग्रह को जीपीएस प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा।
इसके लिए जीपीएस तकनीकी को अपनाया जा रहा है जिसके तहत वाहन पर नज़र रहेगी और जैसे ही वाहन टोल प्लस क्षेत्र में आएगा तत्काल वाहन के मालिक के बैंक खाते से टोल शुल्क की राशि को काट दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अगले दो साल में जैसे ही जीपीएस प्रणाली लागू होगी टोल प्लाजा को टोल कर संग्रह के दायित्व से मुक्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मार्च में देश में टोल संग्रह 34 हजार करोड़ रुपये के पार हो जाएगा और अगले पांच साल में टोल संग्रह जीपीएस तकनीकी के माध्यम से बढ़कर 134 हज़ार करोड़ तक भी पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर नीतीश बोले- बिहार में समस्या नहीं, तेजी से धान खरीद रही सरकार
यह भी पढ़ें- पिता से मिलने आए बेटे अनिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से थी तलाश