इराक में अपना दूतावास बंद कर सकता है अमेरिका
अमेरिका ईरान पर हमले का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इराक में स्थित अपने दूतावास को बंद कर सकता है।

वाशिंगटन: अमेरिका ईरान पर हमले का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इराक में स्थित अपने दूतावास को बंद कर सकता है।
एक्सियोस वेबसाइट ने बुधवार को ज्ञात सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इससे पहले अमेरिका के अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें कासिम सुलेमानी की हत्या की पहली वर्षगांठ से पहले ईरान समर्थित मिलिशिया की ओर से इराक में संभावित हमले की तैयारी के संकेत मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर सुलेमानी जनवरी में बगदाद के बाहरी क्षेत्र में मारा गया था। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ कई विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिनमें से एक ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करना भी शामिल है।
अमेरिकी दूतावास पर कई रॉकेट दागे गए
इराक की सेना ने बताया कि रविवार को अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले ग्रीन जोन नामक इलाके में स्थित अमेरिकी दूतावास पर कई रॉकेट दागे गए है। इस रॉकेट हमले से तनाव बढ़ने की आशंका और ज़्यादा हो गई है। इराकी सेना ने कहा कि एक प्रतिबंधित संगठन ने ग्रीन जोन पर करीब आठ रॉकेट दागे है। इस हमले में एक इराकी सैनिक घायल हो गया है और कई कारों तथा इमारतों को नुकसान भी पहुंचा है।
यह भी पढ़े: ट्रंप ने पूर्व प्रचार प्रबंधक, सहयोगी रोजर स्टोन को किया माफ