जानिए बीच में ही शूटिंग छोड़ घर क्यों लौट आए बिग बी

मुंबई| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोलकाता में ‘टीई3एन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वह परिवार के साथ नववर्ष का जश्न मनाने के लिए अब कुछ दिनों के लिए मुंबई अपने घर लौट आए हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “कुछ दिनों के लिए घर लौटा हूं और परिजनों के सानिध्य का लुत्फ उठा रहा हूं। घर आखिर घर होता है।”
सुजॉय घोष निर्मित ‘टीई3एन’ 2016 में रिलीज होनी है। अमिताभ जल्द ही बिजॉय नांबियार निर्देशित ‘वजीर’ फिल्म में भी नजर आएंगे।