लंदन| स्कॉटलैंड फुटबाल टीम के एंडी रॉबर्टसन ने क्लब की वेबसाइट पर खुलासा किया कि उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर क्लब लीवरपूल के साथ करार किया है। इस मौके पर लीवरपूल के प्रबंधक जुर्गेन क्लॉप ने अपने क्लब में उनका स्वागत करते किया है।
रॉबर्टसन ने 2012 में क्वींस पार्क रेंजर्स के लिए खेलते हुए पेशेवर सीनियर फुटबाल में अपना करियर शुरू किया था। अपने पेशेवर करियर के पहले ही साल में वह साल के बेहतरीन युवा खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे थे। उसी साल रॉबर्टसन ने अपने देश के लिए पहला मैच खेला था।
डिफेंडर रॉबर्टसन ने 2014 में हल सिटी के साथ करार किया था। लीवरपूल के साथ करार राशि को लेकर हालांकि कोई खुलासा नहीं हुआ है।
loading...