बॉल टेंपरिंग के भूचाल से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर

सिडनी। बॉल टेंपरिंग की घटना का भूचाल अभी तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम झेल ही रही है कि ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर आई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग की सूची जारी की है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी पोजिशन पर आ गया है।
आईसीसी ने अपनी ताज लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पकिस्तान से भी नीचे रखा है। 34 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब ऑस्ट्रलिया को टॉप 5 टीमों से बाहर हुई है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो वनडे मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के रैंकिंग में गिरावट हुई है। यही नहीं अगर पांच वनडे मुकाबलों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करने में नाकाम रहती है तो फिर एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना सकती है। दरअसल कंगारू टीम लगातार तीन वनडे सीरीज हार चुकी है और अगर वह उस सीरीज को भी हार जाती है तो फिर वह लगातार चार वनडे सीरीज हारने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम बन जाएगी।
इससे पहले जनवरी 1984 में ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी पोजिशन पर रही थी और मौजूदा टीम सदस्य शॉन मार्श ही उस वक्त पैदा हुए थे।
बहरहाल ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान टिम पेन ने दावा किया है कि उनकी टीम इस सीरीज में वापसी जरूर करेगी।