श्रीलंका में एक और धमाका, कोलोंबो से 40 किमी दूर पुगोडा में हुआ है धमाका

कोलंबो: श्रीलंका में रविवार को हुए 8 सिलसिलेवार धमाकों के बाद गुरुवार को कोलंबे से 40 किमी दूर पुगोड़ा कस्बे में एक बार और धमाका हुआ। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इसमें कोई हताहत हुआ है या नहीं। रविवार को ईसटर के मौके पर हुए धमाकों में मृतकों की संख्या 359 पहुंच गई है। वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में 10 भारतीयों समेत 34 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 9 के शव बुधवार को ही भारत लाए गए हैं। हमलों की जिम्मेदारी सबसे खूंखार आतंकी संंगठन आईएस ने ली है। आईएस से संबंध रखने वाले आतंकी संगठन नेशनल तौहीद जमात के 60 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर ISIS के आतंकियों द्वारा किए गए सिलसिलेवार बम धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। यह श्रीलंका में यह अब तक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।
Reuters: Blast heard in Pugoda town, 40 km east of Sri Lankan capital Colombo
— ANI (@ANI) April 25, 2019
भारतीय दूतावास के अनुसार मारे गए भारतीयों की पहचान केएम लक्ष्मीनारायण, एम. रंगप्पा, वी. तुलसीराम, एसआर नागराज, एच. शिवकुमार, केजी हनुमनतरैयप्पा, ए. मारेगौडा, एच. पुट्टाराजू और आर. लक्ष्मणगौड़ा हुई हैं। बता दें कि भारतीयों का शव लेकर रवाना हुए विमान बेंगलुरु और हैदराबाद में पहुंच चुके हैं।
जिन 34 विदेशियों की मौत हुई, उनकी पहचान कर ली गई है। मारे गए विदेशियों में 10 भारतीयों के अलावा डेनमार्क के तीन, जापान, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, स्पेन के एक-एक, तुर्की, चीन, सऊदी अरब के दो-दो, ब्रिटेन के छह, दो अमेरिकी व ब्रिटिश नागरिकता वाले और दो ऑस्ट्रेलियाई शामिल हैं।