आगामी फिल्म के लिए दिल्ली पहुचे अनुपम खैर प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ने भारत के प्रधानमंत्री से दिल्ली में भेंट कीl अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म ‘One Day’ के प्रचार के लिए दिल्ली आए हुए थेl इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी हैंl इसके बाद वह प्रधानमंत्री से भी मिलेl मोदी से मिलने के बाद अनुपम खेर ने उनकी सराहना की हैl
इस मौके पर अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अनुभव भी साझा किया हैंl अनुपम खेर ने लिखा है,’प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुईl आपका भारत के प्रति दृष्टिकोण खूबसूरत हैl आपके प्रेरणादायी शब्द सदा मेरे लिए उर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बने रहेंगेl आप सदा इसी प्रकार भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाते रहेl आभारl जय हिंदl’ अपनी इस प्रतिक्रिया को अनुपम खेर ने ट्विटर पर भी शेयर किया हैl
Dear Prime Minister @narendramodi ji. It was an honour & a privilege to meet you. Your vision for India is greatly reassuring & heartwarming. Your inspirational words will always be a great source of energy for me. May you continue to take our country to greater heights. ??? pic.twitter.com/FsBiqKXt8G
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 1, 2019
अनुपम खेर ने अपना फ़िल्मी सफर फिल्म सारांश से शुरु किया हैंl हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कुल 35 वर्ष पूर्ण किए हैंl वह जल्द फिल्म ‘वन डे’ में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा Esha Gupta, Kumud Mishra, Zarina Wahab, Zakir Hussain, Rajesh Sharma और Murli Sharma की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होनेवाली हैंl